सोमवार, 22 अगस्त 2022

लेखन सुधार part-3

 लेखन सुधार  (भाग-3)

सुधार के प्रथम अभ्यास में हमने अक्षरों के ऊपर की लाइन को सही तरीके से बनाने के बारे में सिखा। आज के इस अभ्यास में हम खड़ी लाइन(।) बनाने के बारे में सीखेंगे। भारत मेरा देश है। इस वाक्य में भा मैं 2 खड़ी लाइन, एक खड़ी लाइन, मे एक खड़ी लाइन, रा एक खड़ी लाइन, एक खड़ी लाइन,एक खड़ी लाइन है। इस वाक्य के अंदर साथ खड़ी लाइनें हैं।

कॉपी के एक पेज में 30 लाइनें हैं तो एक लाइन में मै 20 खड़ी लाइनें माने तो एक पेज में 20x30=600 बार खड़ी लाइनें हम बनाते हैं। यह लाइन सीधी हो और सही हो तो हम एक पेज में लगभग 600 बार गलती करने से बच जाएंगे। प्रथम व द्वितीय अभ्यास अगर प्रशिक्षित अध्यापक की देखरेख में किया जाएं तो आपका लेखन 50 से 60% तक सुधार किया जा सकता है। 

लेखन सुधार के अभ्यास हेतु निम्नलिखित अभ्यास पेज दिया गया है--

 For Next topic and next post

             like, 👍subscribe👆  & comments💬. 

                Dr. D R BHATNAGAR   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सम्मेलन / कॉन्फ़्रेंस (Conference)

  सम्मेलन / कॉन्फ़्रेंस ( Conference) 1. परिभाषा ( Definition):      कॉन्फ़्रेंस एक औपचारिक और संगठित सभा होती है , जिसमें किसी विशेष वि...